महिला से दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने के आरोप में मुंबई का दंपति कोलकाता में गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने अपने कोलकाता समकक्षों की मदद से एक दंपति सैयद यूसुफ जमाल और उसकी पत्नी नाज सैयद को कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया है. साथ ही इनसे घटनाओं का वीडियो बरामद किया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

कोलकाता, 23 जनवरी : मुंबई पुलिस ने अपने कोलकाता समकक्षों की मदद से एक दंपति सैयद यूसुफ जमाल और उसकी पत्नी नाज सैयद को कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया है. साथ ही इनसे घटनाओं का वीडियो बरामद किया गया है. सिटी कोर्ट में पेश करने के बाद दंपति को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया जा रहा है. यह घटना तब सामने आई, जब पीड़िता ने मुंबई के नागपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि यूसुफ अपनी पत्नी के सामने उसके साथ दुष्कर्म करता था और नाज पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग करती थी.

दंपति ने धमकी दी कि अगर महिला ने पुलिस में शिकायत की तो अधिनियम के वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर देंगे. महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि दंपति ने उसे ब्लैकमेल किया और उससे करीब 1.5 करोड़ रुपये लिए. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वे कुछ काला जादू भी करते थे. पुलिस के मुताबिक, दंपति ने अपनी किशोरी बेटी के साथ भी ऐसा ही करना चाहा, जिसके बाद महिला ने अपनी चुप्पी तोड़ी. महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद दंपति मुंबई से फरार हो गया और न्यू मार्केट इलाके के दो होटलों में अलग रह रहा था. इन्हें शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें : हरियाणा के नूह में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में चार हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: दुष्यंत चौटाला

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मुंबई पुलिस हमसे मदद चाहती थी और हमने उनका सहयोग किया. दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमने उन्हें अदालत में पेश किया है, जिसके बाद उन्हें मुंबई ले जाया जा रहा है."

Share Now

\