फेसबुक पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता की हत्या, बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई के घाटकोपर में रहने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता मनोज दुबे उर्फ़ पप्पू के विवादास्पद फेसबुक पोस्ट के विवाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या कर दी गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

मुंबई के घाटकोपर में रहने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता मनोज दुबे उर्फ़ पप्पू के विवादास्पद फेसबुक पोस्ट के विवाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या कर दी गई. पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ता के हत्या के आरोप में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया है, जिनमें सुनील दुबे, उमेश सिंह और आकाश शर्मा का नाम प्रमुख है. सुचना के अनुसार मनोज के द्वारा फेसबुक पर डाले गये एक पोस्ट को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विवाद हो गया, जिसमें विवाद के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या हो गई.

मृतक कांग्रेसी कार्यकर्ता मनोज दुबे उर्फ़ पप्पू घाटकोपर के असल्फा इलाके में रहता था. कहा जा रहा है कि मनोज दुबे के पोस्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विवादास्पद कमेंट किया था. जिनमें कांग्रेसी दिग्गज नेता नसीम खान का भी नाम था. कांग्रेसी कार्यकर्ता मनोज दुबे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पोस्ट को लेकर नाराजगी जाहिर की और पोस्ट हटाने को कहा जिस दौरान दोनों गुटों में वाद-विवाद बाद गई और गाली-गलौज होने लगी इसी दौरान गुस्से में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनोज पर चाकू से हमला कर दिया.

मनोज को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. और उनसे पुछताक्ष कर रही है.

Share Now

\