कांग्रेस में एक और इस्तीफा, मुंबई पार्टी अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने छोड़ा पद
मिलंद देवड़ा ने लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ली है और कांग्रेस हाईकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
मुंबई: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में अब मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मिलिंद ने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि वे पिछले हफ्ते राहुल गांधी से मिले थे. जिसमें उन्होंने इस्तीफे की बात की थी. राहुल गांधी से मिलने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ ही मिलंद देवड़ा ने लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ली है और कांग्रेस हाईकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
देवड़ा ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बनाने का सुझाव दिया है जो राज्य कांग्रेस का नेतृत्व करेगी. इस बीच यह भी खबर आ रही है कि देवड़ा राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में सक्रिय होने के लिए दिल्ली आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि वे दिल्ली आ रहे हैं और कोई बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा महासचिव पद
बता दें कि देवड़ा को लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था. ऐसे में उन्हें चुनाव की तैयारी करने के लिए कम ही समय मिला था. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में फिलहाल कांग्रेस के सामनेबीजेपी-शिवसेना का गठबंधन चुनौती है.