Email Spoofing: ईमेल स्पूफिंग फ्रॉड में फंसी मुंबई की कंपनी, करीब 4 करोड़ रुपए का लगा चूना
मुंबई की एक कंपनी को ई-मेल धोखाधड़ी के कारण 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने कहा कि फार्मास्युटिकल मशीनों से डील करने वाली एक निजी कंपनी ईमेल स्पूफिंग का शिकार हो गई और कथित तौर पर कंपनी को करीब 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
मुंबई की एक कंपनी को ई-मेल धोखाधड़ी के कारण 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने कहा कि फार्मास्युटिकल मशीनों से डील करने वाली एक निजी कंपनी ईमेल स्पूफिंग का शिकार हो गई और कथित तौर पर कंपनी को करीब 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. कंपनी को एक ईमेल प्राप्त हुआ था जो इटली की एक कंपनी से आया था, जिसके साथ उसके व्यापारिक संबंध थे. Alert! छोटी सी गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, बचने के लिए SBI ने दिए ये सेफ्टी टिप्स.
मुंबई की फर्म को फर्जी ईमेल के जवाब में पैसे ट्रांसफर करने के कुछ दिनों बाद ही धोखाधड़ी का एहसास हुआ. कंपनी के मालिक ने फर्जी इमेल के झांसे में आकर इटली की कंपनी समझकर जालसाज को 3.98 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. 57 वर्षीय कंपनी के मालिक की शिकायत के आधार पर 10 दिसंबर को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के साइबर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी.
शिकायतकर्ता ने 18 नवंबर को एक नए बैंक खाते में 4,68,033 यूरो (3.98 करोड़ रुपये) ट्रांसफर किए. कुछ दिन बाद जब 28 नवंबर को दिल्ली में एक प्रजेंटेशन के दौरान कंपनी के मालिक की मुलाकात इटली की कंपनी के मालिक से हुई तो इस पेमेंट के बारे में बात हुई. इटालियन व्यक्ति ने कहा कि उसे यह पेमेंट नहीं मिला. तब शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, "मुझे शक है कि किसी को हमारी ईमेल आईडी का एक्सेस मिल गया और फिर उसने धोखाधड़ी करने के लिए इटली की कंपनी की फर्जी ईमेल आईडी बनाई." पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और आईटी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और जालसाजी का मामला दर्ज किया है.