डांस बार में पकड़े गए आरोपियों की जमानत के लिए कोर्ट ने रखी अनोखी शर्त, कहा- अनाथ बच्चों को दो डोनेशन
देश की राजधानी मुंबई (Mumbai) में डांस बार में पकड़े गए 47 आरोपियों की जमानत को लेकर सिटी कोर्ट ने दिलचस्प और सराहनीय शर्त रखी है.
मुम्बई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में डांस बार में पकड़े गए 47 आरोपियों की जमानत को लेकर सिटी कोर्ट (City Court) ने दिलचस्प और अनोखी शर्त रखी है. कोर्ट द्वारा रखे के शर्त के अनुसार जमानत के लिए हर आरोपी को मुंबई से सटे बदलापुर में प्रत्येक अनाथ बच्चे को तीन हजार रुपये दान देने को लेकर आदेश दिया है. ऐसे में यदि ये सभी आरोपी बच्चों को दान देते है तभी इन्हें कोर्ट से जमानत मिलेगी.
दरअसल रविवार को मुंबई के हाजी अली के नजदीक इंडियाना रेस्तरां ऐंड बार में पुलिस ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों को देखा कि 8 बार गर्ल्स को आरोपियों के नजदीक थी और कथित रूप से अश्लील संकेत करके गा रही थीं. वहीं ग्राहक उन पर अश्लील हरकत करते हुए पैसे उछाल रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए इस आरोपियों के बारे में इस तरह का अनोखा आदेश सुनाया है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: बड़े भाई और भतीजों ने मिलकर की छोटे भाई की हत्या, कोर्ट ने 10 साल सश्रम कारावास की सुनाई सजा
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये सभी आरोपी इस पैसे को जमानत के लिए पुलिस स्टेशन में जमा करे. जिसके बाद इस पैसे को मुंबई से सटे बदलापुर इलाके में स्तिथ सत्कर्म बालक आश्रम के बच्चों को दान किया जाएगा. हालांकि इस दौरान आरोपियों के वकीलों ने कोर्ट के समक्ष कैश बॉन्ड पर छोड़ने को लेकर कोर्ट से अनुरोध किया. लेकिन कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि डांस बार में पैसे उछालने वाले आरोपी अपने परिवार को बर्बाद कर देते हैं. ऐसे में इन आरोपियों को जेल से तभी रिहा किया जाएगा, जब वे डोनेट करेंगे.