Building Collapsed in Bandra: बांद्रा में एक खाली बिल्डिंग का हिस्सा जमीदोज, एक शख्स घायल, मलबा हटाने का काम जारी
बांद्रा में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बिल्डिंग धराशाई हो गई है. इस हादसे के बाद रेस्क्यू का काम जारी है. अभी तक मलबे में से एक शख्स को निकाला गया है. जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची हैं. जहां मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग खाली थी. बांद्रा के शर्ली राजन रोड में गिरी. लेकिन जब गिरी तो उसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए. फिलहाल इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

इससे पहले पिछले हफ्ते ही मुंबई (Mumbai) के चेंबूर इलाके ( Chembur Area) में एक बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने (Building Collapsed) से एक शख्स की मौत हो गई थी. बता दें कि मुंबई में फिलहाल रुक रुक के तेज बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन जाती है. जिसके बाद कई ऐसे जर्जर इमारत जमीदोज हो जाते हैं.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पिछले महीने मुंबई में भानुशाली इमारत का हिस्सा ढहने 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया था. मुंबई में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर हादसे हुए. वहीं, जुलाई महीने में मुंबई के मलाड इलाके जहां पर एक बस्ती में चॉल में बना रूम गिर गया था.