मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बिल्डिंग धराशाई हो गई है. इस हादसे के बाद रेस्क्यू का काम जारी है. अभी तक मलबे में से एक शख्स को निकाला गया है. जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची हैं. जहां मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग खाली थी. बांद्रा के शर्ली राजन रोड में गिरी. लेकिन जब गिरी तो उसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए. फिलहाल इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
इससे पहले पिछले हफ्ते ही मुंबई (Mumbai) के चेंबूर इलाके ( Chembur Area) में एक बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने (Building Collapsed) से एक शख्स की मौत हो गई थी. बता दें कि मुंबई में फिलहाल रुक रुक के तेज बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन जाती है. जिसके बाद कई ऐसे जर्जर इमारत जमीदोज हो जाते हैं.
ANI का ट्वीट:-
#UPDATE: The building that collapsed in Bandra's Sherley Rajan road was empty, however, its debris fell on other structures nearby. One person rescued; rescue operation underway. #Maharashtra https://t.co/N1zCB1iR1f pic.twitter.com/lIz7bRDJyF
— ANI (@ANI) August 17, 2020
गौरतलब हो कि पिछले महीने मुंबई में भानुशाली इमारत का हिस्सा ढहने 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया था. मुंबई में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर हादसे हुए. वहीं, जुलाई महीने में मुंबई के मलाड इलाके जहां पर एक बस्ती में चॉल में बना रूम गिर गया था.