मुंबई: डोंगरी इमारत हादसे में अब तक 11 की मौत, रात में भी बचाव कार्य जारी

मुंबई के घनी आबादी वाले इलाके में मंगलवार को एक रिहायशी इमारत के गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी. मलबे में अभी भी 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसी के साथ ही महानगर के चरमराते बुनियादा ढांचे ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

डोंगरी इमारत हादसा (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. मुंबई के घनी आबादी वाले इलाके में मंगलवार को एक रिहायशी इमारत के गिर जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी.  मलबे में अभी भी 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है.  इसी के साथ ही महानगर के चरमराते बुनियादा ढांचे ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.  स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी मुम्बई में डोंगरी इलाके की एक संकरी गली में करीब 100 साल पुरानी चार मंजिला रिहायशी इमारत पूर्वाह्न गिर गई. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने कहा कि छह पुरुष, चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं आठ लोग घायल हो गये.

बीएमसी के प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों की पहचान साबिया निसार शेख (25), सायरा रेहान शेख (25), के. अमीराजान (13), सना सलमानी (25), जुबैर सलमानी (20), अब्दुल सत्तार कालू शेख (55), मुजम्मिल मंसूर सलमानी (15), जावेद इस्माइल (34), अरहान शहजाद (40), इब्राहीम (डेढ़ साल) के रूप में हुई है. यह भी पढ़े-मुंबई: डोंगरी इमारत हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, अब तक 10 लोगों की मौत

मुस्लिम बहुल इस इलाके में दुर्घटनास्थल पर स्थानीय लोग और वहां पहुंचे अन्य लोग बचावकर्मियों की मदद करते हुए नजर आये. उन्होंने मलबा हटाने में हाथ बटाया. वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की जांच का आदेश दिया है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Share Now

\