मुंबई: डोंगरी इमारत हादसे में अब तक 11 की मौत, रात में भी बचाव कार्य जारी

मुंबई के घनी आबादी वाले इलाके में मंगलवार को एक रिहायशी इमारत के गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी. मलबे में अभी भी 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसी के साथ ही महानगर के चरमराते बुनियादा ढांचे ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

डोंगरी इमारत हादसा (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. मुंबई के घनी आबादी वाले इलाके में मंगलवार को एक रिहायशी इमारत के गिर जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी.  मलबे में अभी भी 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है.  इसी के साथ ही महानगर के चरमराते बुनियादा ढांचे ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.  स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी मुम्बई में डोंगरी इलाके की एक संकरी गली में करीब 100 साल पुरानी चार मंजिला रिहायशी इमारत पूर्वाह्न गिर गई. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने कहा कि छह पुरुष, चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं आठ लोग घायल हो गये.

बीएमसी के प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों की पहचान साबिया निसार शेख (25), सायरा रेहान शेख (25), के. अमीराजान (13), सना सलमानी (25), जुबैर सलमानी (20), अब्दुल सत्तार कालू शेख (55), मुजम्मिल मंसूर सलमानी (15), जावेद इस्माइल (34), अरहान शहजाद (40), इब्राहीम (डेढ़ साल) के रूप में हुई है. यह भी पढ़े-मुंबई: डोंगरी इमारत हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, अब तक 10 लोगों की मौत

मुस्लिम बहुल इस इलाके में दुर्घटनास्थल पर स्थानीय लोग और वहां पहुंचे अन्य लोग बचावकर्मियों की मदद करते हुए नजर आये. उन्होंने मलबा हटाने में हाथ बटाया. वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की जांच का आदेश दिया है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 16 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Shri Ganesh Satta King: श्री गणेश सट्टा किंग क्या है? खेल में पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

\