Mumbai BMW Hit And Run Case: आरोपी मिहिर शाह ने घटना से पहले पी थी शराब, पूछताछ में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा
मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस में पुलिस ने आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल वह मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस के पूछताछ में यह बात स्पष्ट हो गई है कि वह घटना से पहले बार में शराब पी थी.
Mumbai BMW Hit And Run Case: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस में आरोपी मिहिर शाह के बारे में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार घटना की रात उसने एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग जगहों पर शराब पी थी. जिसके बाद वह वहां से निकलर गिरगांव चौपाटी के पास कार चलाने के लिए ड्राइवर से जबरदस्ती कार की चाबी ले ली थी. इसी बीच वह कावेरी नाम की महिला को अपनी कार से रौंदने के बाद कुछ दूर तक घसीटते हुए लेकर गया. जिससे उसकी जान चली गई.
फिलहाल मिहिर शाह मुंबई पुलिस की हिरासत में है. मुंबई पुलिस ने उसे मंगलवार को मुंबई से सटे विरार से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने पर 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. जहां पर पुलिस उससे लगातर पूछताछ कर रही है. यह भी पढ़े: Mumbai Hit and Run: आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
घटना से पहले मिहिर शाह ने पी थी शराब:
कार उसके पिता राजेश शाह के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस के अनुसार मिहिर ने कार की रफ्तार काफी तेज कर रखी थी. जिससे जब कावेरी नाम की महिला कार के बोनट पर आ गिरी तब भी मिहिर ने कार नहीं रोकी और कावेरी ऐसे ही करीब 100 मीटर लटके रहने के बाद सड़क पर जा गिरी. जिससे उसकी जान चली गई. हादसे के बाद पुलिस ने उसके पिता राजेश शाह को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके पिता को कोर्ट से जमानत मिल गई.