मुंबई के भांडुप (Bhandup) में क्रिकेट खेलने के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. ख़बरों के अनुसार 24 साल के वैभव केसरकर (Vaibhav Kesarkar) को मैदान पर खेलने के दौरान हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. क्रिकेट खेलते समय वैभव की सीने में दर्द होने लगा. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. यह घटना 23 दिसम्बर की है.
रविवार को मुंबई के पूर्वी उपनगर भांडुप में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट में वैभव गांवदेवी टीम की ओर से खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि वैभव जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतारे तो उन्हें सीने में दर्द होने लगा. उन्हें उनके साथी खिलाड़ी नजदीकी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़े: जब खेल-खेल में अचानक हो गई एक छात्र की मौत, देखें Video
वैभव की मौत से उनके परिवारवाले और इलाके के लोग सकते में हैं. 24 साल की उम्र में हार्टअटैक की वजह से हुई मौत से सभी शॉक में हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मुंबई के सोमैय्या कॉलेज के एक छात्र की एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में रस्साकस्सी के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई थी.