VIDEO: कुर्ला के बाद मुंबई के भायखला में बड़ा हादसा टला, यात्रियों को लेकर जा रही BEST बस में लगी आग, सभी सुरक्षित
मुंबई के भायखला में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब BEST की एक बस में आग लग गई. यह बस यात्रियों को लेकर जा रही थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित है
BEST Bus Caught Fire Video: मुंबई के भायखला में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब BEST की एक बस में आग लग गई. यह बस यात्रियों को लेकर जा रही थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित है. आग लगने के बाद बस में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक और कंडक्टर की सूझबूझ से बस को तुरंत रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग एक ओवरहेड वस्तु से टकराने के कारण लगी.
यात्रियों से भारी बेस्ट बस में लगी आग
जिस बस में आग लगी वह बस 126 नंबर रूट पर थी, जिस बस का नंबर 8337 है. वह यात्रियों को लेकर जिजामाता उद्यान की तरह जा रही थी. इसी बीच बस की छत पर आग लग गया और बस में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन चालक और कंडक्टर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए. यह भी पढ़े: Mumbai BEST Bus Accident: कुर्ला एक्सीडेंट मामले में बेस्ट का ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे वाले दिन पहली बार चला रहा था बस!
बेस्ट बस में लग आग
बेस्ट के प्रवक्ता ने बस में आग लगने पुष्टि की
घटना के बाद बेस्ट के प्रवक्ता ने बस में आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया, "प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि बस एक ओवरहेड वस्तु से टकराई, जिसके बाद काला धुआं उठने लगा. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के बाद मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंच गई और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।"