एआईएमआईएम नेता वारिस पठान अपने विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- मै अपने शब्द वापस लेता हूं

वारिस पठान ने कहा कि मैं एक बार फिर से साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं की जिसका मतलब गलत तरीके से निकालकर मुझे निशाना बनाया जाए. इसके बावजूद मेरे किसी शब्द से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापिस लेता हूं. सिर्फ इसलिए कि मैं अपने देश का एक सच्चा नागरिक हूं

वारिस पठान (Photo Credits ANI)

मुंबई: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान (Waris Pathan)  दो दिन पहले एक विवादित बयान दिया था. उनके जिस बयान का विरोधी पार्टियां विरोध में आ गई थी. लोगों का कहना था कि वे अपने बयान पर मांफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रर्वाई होनी चाहिए. लोगों के विरोध के बाद एआईएमआईएम नेता पठान ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. बता दें कि दक्षिण कर्नाटक में सीएए के विरोध में 16 फरवरी को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम नेता ने कहा था कि 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो इस कानून को लेकर घर की महिलाएं यानी शेरनी बाहर निकली हैं. यदि हम बाहर निकलेंगे तो क्या होगा.

वारिस पठान ने कहा कि मैं एक बार फिर से साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं की जिसका मतलब गलत तरीके से निकालकर मुझे निशाना बनाया जाए. इसके बावजूद मेरे किसी शब्द से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापिस लेता हूं. सिर्फ इसलिए कि मैं अपने देश का एक सच्चा नागरिक हूं. यह भी पढ़े: एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने विवादित टिप्पणी पर दी सफाई, कहा- तोड़ मरोड़कर कर पेश किया जा रहा है उनका बयान, नहीं मांगूंगा माफी

बता दें कि वारिस पठान मुंबई के भायखला विधानसभा सीट से एआईएमआईएम से विधायक रह चुके हैं. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़े. लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा. (इनपुट भाषा)

 

Share Now

\