कोरोना महामारी को लेकर मुंबई के एक बिल्डर की बड़ी पहल, नवनिर्मित 19 मंजिला इमारत BMC को क्वॉरन्टीन सेंटर के लिए सौंपा

मुंबई में कोरोना के मरीजों को बीएमसी द्वारा क्वारंटीन में रहने के लिए परेशान ना होना पड़ा. मुंबई के एक प्राइवेट बिल्डर जिनका नाम मेहुल संघवी है. उन्होंने नवनिर्मित एक 19 मंजिला ईमारत को बीएमसी को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि टेनेन्ट से बार करने के बाद उन्होंने इस बिल्डिंग को क्वारंटीन सेंटर के लिए बीएमसी को सौंपा है.

कोरोना महामारी को लेकर मुंबई के एक बिल्डर की बड़ी पहल, नवनिर्मित 19 मंजिला इमारत BMC को क्वॉरन्टीन सेंटर के लिए सौंपा
बिल्डर मेहुल संघवी (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra)में कोविड-19 के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे है. जो कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र लगातार पहले पैदान पर बना हुआ है. ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में राज्य में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 1 लाख 28 हजार 205 पहुंच गई है. वहीं कोविड-19 के सबसे ज्यादा माम ले मुंबई में पाए जाने से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के लिए बेड़ों के साथ ही क्वॉरन्टीन सेंटर को लेकर परेशानी आ रही है. क्योंकि मुंबई में हर दिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में हर कोई बीएमसी के मदद के लिए सामने आ रहा है. वहीं मुंबई में कोरोना के मामले बढ़कर र 65 हजार के संख्या को पर कर चुकी हैं.

मुंबई में कोरोना के मरीजों को बीएमसी द्वारा क्वॉरन्टीन (Quarantine) में रहने के लिए परेशान ना होना पड़ा. मुंबई के एक प्राइवेट बिल्डर जिनका नाम मेहुल संघवी (Mehul Sanghvi) है. उन्होंने नवनिर्मित एक 19 मंजिला ईमारत को बीएमसी को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि टेनेन्ट से बार करने के बाद उन्होंने इस बिल्डिंग को क्वारंटीन सेंटर के लिए बीएमसी को सौंपा है. ताकि बीएमसी इस इमारत को क्वारंटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर सके. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 25 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2068 हुई

बता दें कि महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहले पैदान पर है. बीएमसी द्वारा शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,197 नए मामले पाए गए थे. वहीं 136 लोगों की जान गई थी. जिसके बाद मुंबई में कोविड-19 के मामले बढ़कर 65,265 पहुंच गए थे. वहीं मरने वालों की संख्या 3,559 अब तक दर्ज की गई है.

 

 


संबंधित खबरें

BMC Ashray Yojana: बीएमसी का सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा, आश्रय योजना के तहत 12,000 घरों में 512 नए मकान दिसंबर 2025 तक उपलब्ध कराएगी

Mumbai Pigeon Feeding Row: BMC का बड़ा फैसला, मुंबई में कबूतरों को दाना डालने के लिए शहर के 4 नए स्थानों पर दो घंटे की मिली अनुमति

BMC Election 2025: बीएमसी चुनाव से पहले मुंबई के YB चव्हाण सेंटर में MVA की बैठक, उद्धव ठाकरे के साथ राज ठाकरे भी मौजूद; VIDEO

राज और उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र चुनाव आयोग से मांग, मतदान बैलेट पेपर से हो, मतदाता सूची सुधार तक BMC सहित सभी निकाय चुनाव स्थगित किए जाएं

\