कोरोना का प्रकोप: मुंबई के धारावी में मिला COVID-19 का एक और मरीज, 7 हुई केसों की संख्या

एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी (Dharavi) में 2 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. धारावी में पाए गए दोनों संक्रमित मरीज डॉ. बालिगा नगर इलाके हैं. जिसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है. धारावी में दो नए मरीजों के मिलने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7 पहुंच गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों संख्या धारावी में बढ़ती जा रही है. इससे पहले एक 35 वर्षीय डॉक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं एक बीएमसी का कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसी बीच कुल 4 नए मामलें भी आ चुके हैं. जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. पूरे देश में कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. जहां पर मरीजों की संख्या 800 का आंकड़ा पार कर चूका है.

धारावी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी (Dharavi) में 2 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. धारावी में पाए गए दोनों संक्रमित मरीज डॉ. बालिगा नगर इलाके हैं. जिसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है. धारावी में दो नए मरीजों के मिलने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7 पहुंच गई है. दोनों संक्रमित मरीज पिता और बेटे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों संख्या धारावी में बढ़ती जा रही है. इससे पहले एक 35 वर्षीय डॉक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं एक बीएमसी का कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसी बीच कुल 4 नए मामलें भी आ चुके हैं. जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. पूरे देश में कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. जहां पर मरीजों की संख्या 800 का आंकड़ा पार कर चूका है.

अगर सोमवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना से चार नई मौतें हुई, और इसके अलावा 68 नए मामले सामने आए थे. बीएमसी

ने बताया कि मुंबई में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 34 हो गई है, और कुल पॉजिटिव मामले 526 हो गए हैं. वहीं 150 संदिग्ध मामले भर्ती किए गए, और पूरी तरह ठीक हो चुके पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई. वहीं मुख्यमंत्री के निजी निवास मातोश्री के पास एक कोरोना का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. सुरक्षा के लिहाज से पूरी सड़क को सील कर दिया गया है और 4 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

गौरतलब हो कि देशभर में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 354 की वृद्धि और 5 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है. जिनमें 3981 सक्रिय मामले हैं और 325 ठीक या डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं इसमें 114 मौतें शामिल हैं. कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.

Share Now

\