Mumbai: रात में वेब-सीरीज देख रहा था 18  वर्षीय लड़का, बि‍ल्‍डिंग गिरते देख 75 लोगों की बचाई जान
डोंबिवली में बिल्डिंग गिरी (Photo Credits: ANI)

मुंबई से सटे डोंबिवली (Dombivli) में गुरुवार को एक बिल्डिंग हादसे में एक लड़के के सूझ-बूझ के चलते बिल्डिंग में रहने वाले 75 लोगों की जान जाने से बच गई. यदि वह लड़का बिल्डिंग गिरते समय अपना सूझ बूझ नहीं दिखाता तो बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की जान जा सकती हैं. दरअसल लड़का वेब-सीरीज (Web Series) देखने का काफी शौक़ीन था. वह रात- रात भर वेब-सीरीज देखता था. गुरुवार की भोर में जब बिल्डिंग गिर रही थी. उस रात भी वह वेब-सीरीज ही देख रहा था. इस बीच बिल्डिंग गिरता देख लोगों को खबर देने के बाद सब की जान बचाई.

लोगों की जान बचाने वाले लड़ने का नाम कुणाल मोहिते (Kunal Mohite) हैं. उसकी उम्र महज 18 साल है. गुरुवार की रात दो मंजिला बिल्डिंग करीब रात के चार बजे गिर रही थी. बिल्डिंग जब गिर रही थी उस समय कुनाल वेब-सीरीज देख ही रहा था. उसने तभी देखा कि उसके फ्लैट के किचन का एक हिस्‍सा गिर रहा है. यह देखते ही उसने बिल्डिंग में रह रहे लोगों को को बचाने के लिए जोर- जोर से चिल्लाने लगा. जिसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की नींद खुल गई और लोग अपनी जान बचाकर बिल्डिंग से निकलकर बाहर भागे. यह भी पढ़े: कल्याण स्टेशन पर चलती ट्रेन में उतरने के चक्कर में गिरा बच्चे के साथ यात्री, सतर्क आरपीएफ जवान ने बचाई जान: देखें VIDEO

वहीं कुनाल द्वारा लोगों की जाना बचाने को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ ही बिल्डिंग में रहने वाले लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यदि कुनाल रात में लोगों को नींद से नहीं जगाता तो लोगों की जान नहीं बच पाती. ख़बरों के अनुसार यह बिल्डिंग कोपार गांव के चारुभामा म्‍हात्रे स्‍कूल के पास स्थित है और बिल्डिंग करीब 42 साल पुरानी बताई जा रही हैं