Harda Blast Video: चारों तरफ मलबे का ढेर, कराहते जख्मी लोग... हरदा ब्लास्ट के बाद दिखा खौफनाक मंजर
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट इतने भयानक थे कि सड़क पर बाइक और कारों से आवागमन कर रहे राहगीर भी शिकार हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों को घटनास्थल के आस पास जख्मी लोग कराहते हुए मिले. सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन और बिखरी हुई लाशें मिलीं.
हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक घायल हो गए. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. यह घटना राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई. हरदा के जिलाधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि पटाखा कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे विस्फोटों के साथ आग लगने के बीच लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं.
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट इतने भयानक थे कि सड़क पर बाइक और कारों से आवागमन कर रहे राहगीर भी शिकार हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों को घटनास्थल के आस पास जख्मी लोग कराहते हुए मिले. सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन और बिखरी हुई लाशें मिलीं. घायलों को आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
जान बचाने के लिए भागते लोग
धमाकों से दहला हरदा
भीषण ब्लास्ट से फैक्ट्री की इमारत पूरी तरह से धराशाई हो गई वहीं विस्फोट ने आसपास के घरों को थर्रा दिया. विस्फोट से हरदा के बैरागढ़ इलाके में आसपास के घरों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है.
ब्लास्ट के बाद भयानक मंजर
चारों तरफ मलबे का ढेर
PM मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजे की घोषणा की. PM मोदी ने इस हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है.
पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे.
घायलों का इलाज जारी
आसपास के इलाकों से हरदा में एंबुलेंस भेजी जा रही हैं और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा कि नर्मदापुरम सहित आसपास के स्थानों से 14 डॉक्टरों को तुरंत हरदा भेजा गया है. इसमें कहा गया कि हरदा में 20 एंबुलेंस मौजूद हैं और 50 और वहां पहुंच रही हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भैरुन्दा, रेहटी और अन्य शहरी निकायों और संस्थानों से दमकल वाहन हरदा भेजे जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हरदा हादसे में घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.