धीमे जहर से मुख्तार अंसारी की मौत का शक! परिवार ने की दिल्ली AIIMS में फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने बांदा के डीएम को चिट्ठी लिखकर अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम दोबार कराने की याचिका दी है.

(Photo : X)

यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने बांदा के डीएम को चिट्ठी लिखकर अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम दोबार कराने की याचिका दी है. उमर ने दिल्ली एम्स में दोबारा पोस्टमार्टम कराने को कहा है.

बांदा में पोस्टमार्टम 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. अब डॉक्यूमेंटेशन की कार्यवाही हो रही है. डॉक्यूमेंटेशन की कार्यवाही के बाद मुख्तार के शव को वाहन में रखा जाएगा और शव को गाजीपुर के लिए रवाना किया जाएगा. कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा.

मुख्तार अंसारी मौत मामले की न्यायिक जांच होगी. बांदा के CJM न्यायिक जांच करेंगे. न्यायिक हिरासत में हुई मौतों के विवादित मामलों में न्यायिक जांच कराना नियम है. मुख्तार का परिवार भी न्यायिक जांच की मांग कर रहा है. सीजेएम एम-एमएलए कोर्ट की गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्हें एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी.

मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है. दरअसल बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Share Now

\