Mukhtar Ansari Death: बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. मुख्तार अंसारी की विसरा जांच की गई जिसमें जहर नहीं मिला है. विसरा रिपोर्ट को फिलहाल न्यायिक टीम को सौंप दिया गया है. अब जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपेगी. दरअसल मुख्तार अंसारी के परिजनों ने जेल में उन्हें जहर देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद इसको लेकर प्रशासनिक और न्यायिक जांच शुरू हुई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई जिसके बाद भी जहर देने के शक में विसरा लखनऊ जांच के लिए भेजा गया.
विसरा जांच में जहर की पुष्टि नहीं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्तार की विसरा जाांच रिपोर्ट आने के बाद इसे न्यायिक जांच टीम को भेजा गया है. रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि 28 मार्च की देर रात जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर डॉक्टरों ने बयान जारी कर कहा कि मुख्तार की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन मुख्तार के परिजनों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. परिजन लगातार कह रहे थे कि उसे जहर दिया गया.