Mukesh Sahani's Father Murder Case: बिहार में VIP के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बवाल, जांच के लिए SIT गठित
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है.
Mukesh Sahani's Father Murder: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. जिसके बाद से प्रदेश में बवाल मच गया है. मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक उनकी की हत्या धारदार हथियार से वार कर की गई है. क्योंकि शव पर कई जख्म के निशान हैं. घर का सामान भी बिखरा पड़ा पाया गया है. मुकेश सहनी के पिता के हत्या के बाद मामले में बवाल बढ़ता देख बिहार पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी है.
बिहार पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई ही दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थानांतर्गत हत्या के मामले में त्वरित उद्भेदन हेतु SIT का गठन किया गया है. वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. विधि व्यवस्था सामान्य है. यह भी पढ़े; Mukesh Sahani Father Murder: बिहार में VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता की बेरहमी से हत्या, विपक्षी दलों के निशाने पर आए सीएम नीतीश कुमार (Watch Video)
हत्या की जांच के लिए SIT गठित:
हत्या के समय मुंबई में थे मुकेश सहनी
वीआईपी के नेताओं के मुताबिक, मुकेश सहनी फिलहाल मुंबई में थे और घटना की जानकारी मिलने के बाद वे वहां से निकल गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में हत्या कर दी गई है। घटनास्थल का जायजा लिया गया.ऐसा प्रतीत होता है कि कोई शख्स चोरी के इरादे से घर में घुसा था. पहले उसने जीतन सहनी को नुकसान पहुंचाया और उसके बाद हत्या कर दी.
विपक्ष के निशाने पर बिहार सरकार:
मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद विपक्ष भी आक्रामक हो गया है. विपक्ष का कहना है कि बिहार में कानून व्यवस्था अब नहीं रहा. इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही है. इस घटना पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बिहार में कई हत्याएं हुई हैं. राज्य सरकार को राज्य में कानून-व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है. वही आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने भी नीतीश सरकार पर सहनी के पिता की हत्या को लेकर निशाना साधा है.