मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, रिलायंस जियो-फेसबुक सौदे के बाद चीन के जैक मा को पछाड़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि फेसबुक के साथ जियो की डील के बाद मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदते हुए 5.7 अरब डॉलर यानी करीब 43,574 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि फेसबुक (Facebook) के साथ जियो की (Reliance Jio) डील के बाद मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदते हुए 5.7 अरब डॉलर यानी करीब 43,574 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. बात अगर दुनियाभर के रईसों की करें तो उस लिस्ट में जैक मा अब 20वें स्थान पर हैं तो मुकेश अंबानी 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि फेसबुक-जियो की इस डील के साथ मुकेश अंबानी ने चीन में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पछाड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एशिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा अपने नाम कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में एक दिन के भीतर 469 करोड़ डॉलर या करीब 34 हजार करोड़ की तेजी आई है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस का असर: मुकेश अंबानी की संपत्ति 2 महीने में 28 प्रतिशत गिरकर हुई 48 अरब डॉलर पर पहुंची
ज्ञात हो कि मंगलवार को इससे पहले तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. जो कि 14 अरब डॉलर तक कम हुई थी तो दूसरी तरफ चीन के जैक मा की संपत्ति में 1 अरब डॉलर की गिरावट की पुष्टि हुई थी. वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में खबर सामने आई थी कि मुकेश अंबानी की संपत्ति में दो माह के दौरान 28 फीसदी की कमी आई है.