Muchhad Paanwala Arrested by NCB in Drugs Case: दक्षिण मुंबई का फेमस मुच्छड़ पानवाला ड्रग्स मामले में गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को गांजे की आपूर्ति श्रृंखला के सिलसिले में दक्षिण मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला जितेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने सुबह करोड़पति विक्रेता से पूछताछ शुरू की और देर शाम तक चली.

एनसीबी (Photo Credits: Twitter)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को गांजे की आपूर्ति श्रृंखला के सिलसिले में दक्षिण मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला जितेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने सुबह करोड़पति विक्रेता से पूछताछ शुरू की और देर शाम तक चली. खबरों के मुताबिक, ड्रग्स की निगरानी करने वालों ने दक्षिण मुंबई के अपस्केल केम्पस कॉर्नर (upscale Kemp’s corner) के कोने में स्थित मुच्छड़ पानवाला की दुकान से एक अनुसूचित NDPS पदार्थ बरामद किया. एनसीबी द्वारा बांद्रा से एक ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो महिलाओं को गांजा सप्लाय रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद मुच्छड़ पानवाला को ट्रेस किया गया.

तिवारी, जो मर्सिडीज चलाते हैं, बॉलीवुड हस्तियों सहित कई बड़े लोगों को अपनी सर्विसेस देते हैं. तिवारी पहले पानवालों में से एक हैं जिनके पास एक वेबसाइट है और उनके ख़ास पान को अक्सर प्रमुख कार्यक्रमों और समारोहों में परोसा जाता है. वह पर्यटकों के बीच भी प्रसिद्ध है. यह भी पढ़ें: Drugs Case: NCB ने अर्जुन रामपाल की बहन को भेजा समन, 11 बजे तक होना होगा हाजिर

तिवारी के गोदाम से ड्रग्स निरोधक एजेंसी ने प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है. इससे पहले एनसीबी ने ड्रग्स केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि ड्रग्स निरोधक एजेंसी ने मुच्छड़ पानवाले को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. एनसीबी को जानकारी मिली थी कि वह करण सजनानी के संपर्क में था.

Share Now

\