Ganeshotsav 2025: एसटी महामंडल का बड़ा फैसला, गणेशोत्सव पर मुंबई से कोकण के लिए चलेंगी 5000 अतिरिक्त बसें, वरिष्ठ नागरिकों सहित इन यात्रियों को मिलेगा 50% किराए में छूट

मुंबई समेत महाराष्ट्र में अगले महीने 27 अगस्त से गणपति त्योहार शुरू हो रहा है। गणेशोत्सव 2025 के शुभ अवसर पर मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से कोकण जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसटी महामंडल (MSRTC) ने बड़ा फैसला लिया है.

(Photo Credits WC)

Ganeshotsav 2025: मुंबई समेत महाराष्ट्र में अगले महीने 27 अगस्त से गणपति त्योहार शुरू हो रहा है. गणेशोत्सव 2025 के शुभ अवसर पर मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से कोकण जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसटी महामंडल (MSRTC) ने बड़ा फैसला लिया है. गणपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए 23 अगस्त से 7 सितंबर 2025 के बीच 5000 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. यह जानकारी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और एसटी महामंडल के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने मंगलवार को दी.

मुंबई से कोकण के लिए चलेंगी 5000 अतिरिक्त बसें

सरनाईक ने मंत्रालय में हुई विशेष बैठक के दौरान बताया कि गणेशोत्सव कोकण के प्रवासियों के लिए भावनात्मक रूप से जुड़ा पर्व है, और एसटी हमेशा से इस पर्व पर विशेष सेवा देती आई है. इस बार भी बिना लाभ-हानि की चिंता किए 5000 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. यह भी पढ़े: Ganeshotsav 2025: महाराष्ट्र का ‘राज्य उत्सव’ बना गणेशोत्सव, अब सरकार उठाएगी जश्न का पूरा खर्च

वरिष्ठ नागरिकों सहित इन यात्रियों को मिलेगा 50% किराए में छूट

बैठक के दौरान मंत्री सरनाईक ने यह भी बताया कि महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा पर 50% की छूट मिलेगी, जबकि अमृत वरिष्ठ नागरिकों को 100% टिकट छूट दी जाएगी. बस आरक्षण npublic.msrtcors.com पोर्टल, MSRTC Bus Reservation ऐप और नजदीकी बस स्थानकों पर उपलब्ध होगा.

22 जुलाई से टिकट बुकिंग शुरू

यात्रा को लेकर ग्रुप आरक्षण 22 जुलाई से शुरू होगा. बैठक के दौरान मंत्री ने बताया कि मुख्य रूप से मुंबई, ठाणे और पालघर जैसे क्षेत्रों के बस डिपो से ये अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. पिछले साल भी 4300 अतिरिक्त बसें चलाई गई थीं, जिन्हें यात्रियों से शानदार प्रतिसाद मिला था.

गणेशोत्सव 27 अगस्त से शुरू होगा

गणेशोत्सव इस साल 27 अगस्त से शुरू होगा और यह दस दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा. दसवें दिन गणपति बप्पा को विसर्जित किया जाएगा. गणेशोत्सव हिन्दू धर्म का एक प्रमुख और उल्लासमय त्योहार है, जिसे "खुशियों और शुभारंभ का प्रतीक" माना जाता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता (विघ्नों को दूर करने वाला) और बुद्धि, समृद्धि व सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है.

Share Now

\