MP: रेलवे क्रॉसिंग तोड़कर राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, दो डिब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर की मौत
हादसे की तस्वीर ( Photo Credit: ANI )

मध्य प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक भीषण ट्रेन हादसा होते-होते बचा. गोधरा और रतलाम के बीच त्रिेवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस के के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रेन में सवार यात्रियों के घायल होने की अभी तक कोई सुचना नहीं मिली है.

खबरों के मुताबिक यह हादसा गोधरा और रतलाम के बीच बने मानवरहित क्रॉसिंग के पास हुआ. वहीं ट्रेन सवार यात्रियों को दूसरे ट्रेन से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं रेलवे अधिकारी अब इस ममाले की जांच में जुट गए हैं.

रेल मंत्रालय के मीडिया और कॉरपोरेट संचार निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने बताया कि यह घटना गुरुवार को सुबह लगभग 6.44 बजे उस समय हुई, जब एक ट्रक क्रॉसिंग गेट को तोड़ते हुए हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के बी7 और बी8 डिब्बों से जा टकराया.

यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 की मौत, 21 घायल

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. रायबरेली के पास हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 5 बोगियां पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 21 लोग जख्मी हो गए हैं थे.