MP Shocker: विदिशा में छेड़छाड़ का विरोध करने पर 22 वर्षीय युवक की सरेआम हत्या; CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात
मध्य प्रदेश के विदिशा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक महिला के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर भीड़ ने 22 वर्षीय युवक नंदू चौबे की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां महिला सुरक्षा के लिए आवाज उठाना एक युवक को भारी पड़ गया. महिला के साथ दुर्व्यवहार का विरोध करने पर शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दिल दहला देने वाली वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि शनिवार, 3 जनवरी की रात सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 22 वर्षीय युवक नंदू चौबे की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि नंदू ने एक महिला के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया था, जिससे नाराज होकर हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. यह भी पढ़ें: Thane Shocker: ठाणे के अंबरनाथ में 50 वर्षीय महिला की हत्या, पुलिस को मर्डर की आशंका
छेड़छाड़ का विरोध पड़ा भारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक नंदू चौबे ने शनिवार रात इलाके में एक महिला के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देख बीच-बचाव करने की कोशिश की थी. इस दौरान वहां मौजूद असामाजिक तत्वों और युवक के बीच विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते विवाद इतना गहराया कि हमलावरों ने नंदू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.
घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है.
विदिशा में महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर भीड़ ने युवक की चाकू मारकर की हत्या
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस को घटना स्थल के पास से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें हमले की पूरी वारदात कैद हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हमलावरों ने निहत्थे युवक को घेरकर उस पर जानलेवा हमला किया. पुलिस इस फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रशांत चौबे ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक युवक को चाकू मारा गया है. मृतक की पहचान 22-23 वर्षीय नंदू चौबे के रूप में हुई है. पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'
कानून व्यवस्था पर सवाल
शहर की पॉश कॉलोनी में सरेआम हुई इस हत्या ने स्थानीय निवासियों में रोष पैदा कर दिया है. लोगों का कहना है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर किसी की जान ले लेना कानून के खौफ की कमी को दर्शाता है. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.