Goods Trains Collided: मध्य प्रदेश के शहडोल में दो मालगाड़ी के बीच टक्कर, इंजन में लगी आग | Watch Video

मध्य प्रदेश के शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई. घटना में मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है.

Goods Trains Collided | Photo: ANI

भोपाल: मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई. घटना में मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है. इस हादसे के कारण रेल यातायात रोक दिया गया है. हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलट गए हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. Madhya Pradesh: ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ में बुजुर्गों को विमान से भी यात्रा कराएगी मध्य प्रदेश सरकार. 

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह 7 बजे के आस-पास हुई. शहडोल से सटे सिंहपुर रेलवे स्‍टेशन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. सुबह दूसरी मालगाड़ी आकर उससे टकरा गई. दुर्घटना के वक्‍त एक और मालगाड़ी सिंहपुर स्‍टेशन से गुजर रही थी जो इसकी चपेट में आ गई.

देखें वीडियो:

हादसा इतना भयानक था कि रेल इंजन में आग लग गई. मालगाड़ी के डिब्‍बे एक-दूसरे पर चढ़ गए. न्यूज एजेंसी ANI ने घटनास्थल की तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में रेल के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े दिख रहे हैं.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के बाद कई चीजें सामने आ सकती हैं. घटना की जांच की जाएगी. अभी यातायात बाधित है जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है. जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा.

Share Now

\