जबलपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) आर. के. वंशकार को लोकायुक्त पुलिस ने दो लाख रुपये रिश्वत के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त के उपाधीक्षक (डीएसपी) दिलीप झरबड़े ने संवाददाताओं को बताया कि वंशकार ने रिश्वत की रकम रेस्ट हाउस के कमरे के सोफे में छुपाकर रखी थी, जिसे बरामद कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है.
झरबड़े ने कहा कि एसडीएम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बन रही सड़क के लिए मिट्टी और मुरुम की खदान का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के एवज में ठेकेदार सुरेंद्र राय से दो लाख रुपये की मांग की थी.
उन्होंने कहा कि राय की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त के सात सदस्यीय दल ने बुधवार सुबह झोतेश्वर रेस्ट हाउस में दबिश देकर एसडीएम वंशकार को दो लाख रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया.