MP: ग्वालियर में नौकरी देने के नाम पर महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर की चप्पल से पीटाई, देखें वीडियो
महिला ने की इंजिनियर की पीटाई (Photo: X@FreePressMP)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने पीडब्ल्यूडी के सब-इंजीनियर को चप्पलों से पीटा, क्योंकि उसने नौकरी दिलाने के बहाने उसे कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. घटना रविवार को हुई और सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आरोपी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की पहचान दतिया निवासी राम स्वरूप कुशवाहा के रूप में हुई है, जो डबरा में सब-इंजीनियर के पद पर तैनात है. पीड़िता ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि युवती ने अभी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: Viral Video: महिलाओं ने कपड़े की दूकान में की चोरी, लड़की भी थी साथ, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

वायरल वीडियो में लड़की यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि इंजीनियर ने उसे बहुत परेशान किया है और पुलिस को बुलाने की धमकी भी दे रहा है. लड़की इंजीनियर पर जमकर चप्पल फेंकती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद लड़की इंजीनियर को घसीटकर रेस्ट हाउस के बाहर ले गई और वहां भी उसकी पिटाई की. जानकारी के मुताबिक, रामस्वरूप कुशवाह ने रविवार शाम को लड़की को नौकरी के बहाने डबरा रेस्ट हाउस में बुलाया. इसके बाद वह लड़की को कमरे के अंदर ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. गुस्से में आकर लड़की ने चप्पल निकालकर इंजीनियर की पिटाई शुरू कर दी. हालांकि, इंजीनियर ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन लड़की ने उसकी पिटाई जारी रखी.

ग्वालियर में नौकरी देने के नाम पर महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर की चप्पल से पीटाई:

इस बीच पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह को मौका मिल गया तो वह मौके से फरार हो गया. बताया गया कि कुशवाह के एक परिचित ने उसे एक लड़की से मिलवाया जिसे नौकरी की जरूरत थी और बदले में उसने उसे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लड़की ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. इसके बाद पुलिस ने सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह को बुलाया तो उसने बताया कि लड़की के साथ दो लोग आए थे और उसने मुझे पीटने में उसकी मदद की. इसके बाद उसने पुलिस को कुछ भी बताने से मना कर दिया और अपनी तबीयत खराब होने का हवाला दिया.

हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया कि अगर लड़की कोई शिकायत दर्ज कराती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.