भोपाल, 29 जुलाई : मध्य प्रदेश में जनपद पंचायत के दूसरे चरण के नतीजों में भाजपा की बड़ी जीत हुई है, पार्टी ने 142 में से 102 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर जीत हासिल करने का दावा किया है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इस चुनाव में बूथ विजय का संकल्प पूरा होने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. राज्य में दूसरे चरण में 142 जनपद पंचायतों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव हुए. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव में दूसरे दिन पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता पर पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण निकाय चुनाव में 142 जनपद में से 102 जनपदों में ऐतिहासिक प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा ने विजय प्राप्त की है. भाजपा को ग्रामीण निकाय की आज 74 प्रतिशत से अधिक स्थानों पर विजय प्राप्त हुई है. हर बूथ को जीतने के लिए हमने बूथ विजय का जो संकल्प लिया था उसे हमारे बूथ कार्यकर्ता, मंडल, जिला के कार्यकतार्ओं ने ग्रामीण निकाय के चुनाव में मेहनत से पूरा किया है.
शर्मा ने कहा कि मेरे संसदीय चुनाव क्षेत्र खजुराहो में 13 जनपदों में से 12 जनपदों पर भाजपा जीतकर आयी है. जिनमें से सात जनपद निर्विरोध निर्वाचित हुए है. आने वाले जिला पंचायत चुनाव के परिणाम भी भाजपा ऐतिहासिक मतों से जीतेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि भाजपा मुक्त छिंदवाडा होगा लेकिन आज आए परिणामों में छिंदवाड़ा में 11 में से 6 जनपदों पर भाजपा की प्रचंड जीत हुई है. इस जीत में बूथ पर काम करने वाले हमारे बूथ के त्रिदेव की अहम भूमिका है. आज उसी का परिणाम है कि पूरे मध्यप्रदेश में कार्यकर्ता बूथ तक पहुंचा है. यह भी पढ़ें: लुलु माल के मालिक का आरएसएस से सीध संबंध : आजम खान
वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, जनपद पंचायत के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को दिए गए अभूतपूर्व समर्थन के लिए मैं मध्यप्रदेश की सम्मानित जनता का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. पुलिस, पैसा और प्रशासन के दबाव के बीच आपने जिस तरह निर्भीक होकर वोट डाला और लोकतंत्र को मजबूत किया, वह सदा अनुकरणीय रहेगा. मैं कांग्रेस पार्टी के सभी विजेता प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं. जय मध्य प्रदेश. जय मध्य प्रदेश की जनता.