MP की शिवराज सरकार करा रही तीर्थ यात्रा, योजना में अयोध्या-वैष्णो देवी समेत कई धार्मिक स्थल शामिल, आवेदन के लिए बचे दो दिन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक अयोध्या-वाराणसी(काशी), रामेश्वरम, तिरूपति, वैष्णोदेवी, द्वारका-सोमनाथ की यात्रा कर सकेंगे.
MP Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक अयोध्या-वाराणसी(काशी), रामेश्वरम, तिरूपति, वैष्णोदेवी, द्वारका-सोमनाथ की यात्रा कर सकेंगे.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) के तहत सरकार राज्य के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराती है. इसके आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितंबर तय की गई है. ये यात्रा 17 से 22 सितंबर के बीच होगी. इस तीर्थ यात्रा को हवाई जहाज से भी कराए जाने की तैयारियां हैं. बता दें कि इस यात्रा का खर्च सरकार उठाती है. हाल ही में इंदौर से रामेश्वरम की यात्रा के लिए बुजुर्गों का जत्था रवाना हुआ है.
योजना की पात्रता
- आवेदक एमपी स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
- उम्रसीमा में महिला आवेदकों को 2 साल की छूट है.
- आवेदक इस योजना में ग्रुप के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है. एक ग्रुप में 25 लोग रह सकते है.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए.
- 60% से ज्यादा दिव्यांग के साथ एक सहायक होना ज़रूरी है.
- 3 से 5 व्यक्तियों के समूह में एक सहायक जा सकता है.
आवेदन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आप https://dharmasva.mp.gov.in/ पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं.सभी जानकारी सही भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म से अटैच करें और फार्म को नजदीकी तहसील या निर्धारित स्थान पर जमा कर दें.