Heat Wave: मध्य प्रदेश में तापमान तेजी से उछाल मार रहा है. गर्मी और लू का असर भी बढ़ रहा है, इन स्थितियों से बच्चों को बचाने के लिए राजधानी के स्कूलों (Schools) के समय में बदलाव कर दिया गया है. अब स्कूल आज बुधवार से सुबह सात बजे से 12 बजे तक चलने लगे हैं.राज्य के कई हिस्सों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, इसके अलावा दिन की धूप चुभन पैदा कर रही है. वहीं लू भी अपना असर दिखा रही है. इसी को ध्यान में रखकर भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश मंगलवार की रात को जारी किया.
जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्म ऋतु के कारण दिन के तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. इसके चलते राजधानी के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के अध्यापन का समय सुबह सात बजे से 12 बजे तक किया गया है, वहीं परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होंगी. यह भी पढ़े: Heat Wave Alert: दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में झुलसाने वाली गर्मी, लू से होगा हाल बेहाल
जिलाधिकारी के आदेश के बाद बुधवार से विद्यालयों में अध्यापन का काम सुबह सात बजे से शुरू हो गया.