एमपी : किसानों के खाते में 10 जून को जाएगी प्रोत्साहन राशि
मध्यप्रदेश सरकार किसानों के आंदोलन के अंतिम दिन 10 जून को किसान महासम्मेलन का आयोजन करेगी और कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजेगी.
भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार किसानों के आंदोलन के अंतिम दिन 10 जून को किसान महासम्मेलन का आयोजन करेगी और कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजेगी. आधिकारिक तौर पर रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को जबलपुर में कृषक समृद्धि योजना के तहत किसान महासम्मेलन में रबी विपणन वर्ष 2018-19 के गेहूं, चना, मसूर और सरसों उत्पादक किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस एवं एनएफटी से प्रोत्साहन राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे.
इसी दिन प्रदेश के विकासखंड मुख्यालयों पर भी किसान सम्मेलन आयोजित होंगे. सम्मेलन में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कृषक संगोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी. संगोष्ठियों में कृषि वैज्ञानिक किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराएंगे.
जबलपुर में होने जा रहे किसान महासम्मेलन में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल-चक्र में परिवर्तन, नवीन उन्नत बीज, अंतवर्ती फसल, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा, खेतों की मेड़ों पर पौधरोपण, जैविक खेती के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कस्टम हायरिंग और कस्टम प्रोसेसिंग, पशुपालन, मछली पालन को बढ़ावा देने की योजना के साथ मुख्यमंत्री कृषक युवा उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी.
सम्मेलन स्थल पर कृषि क्षेत्र की उपलब्धि और कृषि की आधुनिक तकनीकों पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.