भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने राज्य में फाइनल ईयर और पोस्ट ग्रेजुएशन की ऑनलाइन परीक्षाओं की खबर को खारिज कर दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी होने के बाद, सीएमओ ने बताया कि इस तरह के किसी भी निर्णय को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने बताया था कि राज्य में कोरोना के कारण बने हालातों के मद्देनजर ग्रेजुएशन फाइनल ईयर और पोस्ट ग्रेजुएशन की फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. सीएम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इस खबर का सीएमओ ने खंडन किया है. यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हॉस्पिटल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए COVID-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के एक ट्वीट में कहा गया था कि फाइनल ईयर की यूजी और पीजी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस ट्वीट को अब डिलीट कर दिया गया है. सीएमओ ने बाद में इस खबर का खंडन किया.