Hanuman Jayanti Processions in Bhopal, भोपाल: आज देशभर में हनुमान जयंती मनाया जा रहा है. इस दौरान कई जगहों पर जुलूस भी निकाले जाते हैं. कुछ दिनोंं पहले रामनवमी जुलूस के दौरान मध्यप्रदेश के खरगोन में हिंसा हुई थी. इसमें कई लोग घायल हुए थे. हिसांत्मक घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. MP: खरगोन में रामनवमी जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपियों के दुकानों-मकानों पर चला बुलडोजर, देखिए वीडियो
हनुमान जयंती के मौके पर भोपाल में जुलूस निकालने की अनुमति मांगी गई, जिसके बाद प्रशासन ने 16 शर्तों के साथ जुलूस निकालने की परमिशन दी है. हालांकि रमजान के चलते शहर काजी ने चहल-पहल वाले इन इलाकों से जुलूस निकाले जाने पर आपत्ति जताई थी. सरकार कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती. इस वजह से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और भड़काऊ पोस्ट डालने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि आज शाम 4.30 बजे हनुमान जयंती जुलूस निकलेगा. यह शोभायात्रा पुराने शहर के काली घाट मंदिर से होते हुए चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, झूलेलाल मंदिर, सिंधी कालोनी तक पहुंचेगी.
आपत्तिजनक नारे नहीं लगाए जाएंगे, आपत्तिजनक बैनर पोस्टर लगाने की अनुमित नहीं होगी डीजे पर बजाे जाने वाले गानों की लिस्ट प्रशासन को देनी होगी. जुलूस में त्रिशूल-गदा को छोड़कर बाकी पर पाबंदी रहेगी. कार्यक्रम स्थलों पर बीड़ी-सिगरेट या मादक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. जुलूस में त्रिशूल-गदा को छोड़कर बाकी पर पाबंदी रहेगी. कार्यक्रम स्थलों पर सिगरेट या मादक पदार्थों के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी.
वहीं प्रशासन कि तरफ से जुलूस पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. जुलूस में करीब 600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. हनुमान जयंती जुलूस जिन 12 इलाकों से जुलूस गुजरेगा, उन जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकाला जाएगा, साथ ही यातायात प्रभावित नहीं होना चाहिए.