अटल जी के जन्मदिन को बीजेपी ही नहीं MP की कांग्रेस सरकार भी करेगी सेलिब्रेट, ऐसे दी जाएगी दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस मनाएगी. राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को 25 से 30 दिसंबर के बीच सुशासन सप्ताह मनाने का आदेश दिया है.

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (File Image)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस सरकार अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन पर सुशासन दिवस (Sushasan Diwas ) मनाएगी. राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने 25 से 30 दिसंबर के बीच सुशासन सप्ताह मनाने का आदेश दिया है. इस दौरान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासकीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचरियों को सम्मानित किया जायेगा.

राज्य सरकार द्वारा जारी अधिकारिक बयान के मुताबिक, इस दिन भोपाल में मंत्रालय के सामने अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई जायेगी. सप्ताह के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर इसे जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं.

यह भी पढ़े- कमलनाथ की बढ़ी मुसीबत: बिहार की 2 अदालतों में परिवाद पत्र दायर

राज्य शासन द्वारा सभी विभागों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को जारी आदेश में कहा गया है कि 24 दिसंबर को जिला-स्तर पर किसी एक सभागृह या स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर सम्मान प्रकट करते हुए सुशासन की शपथ लें. कार्यक्रम में जिले के सभी जन-प्रतिनिधि और शासकीय अधिकारियों को शामिल होने के लिये आमंत्रित करें.

उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित होंगे अधिकारी-कर्मचारी

कलेक्टरों से कहा गया है कि सूचना का अधिकार, लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी, सी.एम. हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जन-सुनवाई, स्वच्छता और लोगों के सशक्तिकरण के लिये बनाये गये अन्य अधिनियम और व्यवस्थाओं के संबंध में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर चर्चाएँ आयोजित करवा कर लोगों को जागरूक करें.

इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों में पर्यावरण-ऊर्जा-पानी बचाओ एवं स्वस्थ समाज जैसे सुशासन में सहायक विषयों पर कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी.

Share Now

\