MP के मुख्यमंत्री शिवराज की सोमवार को दिल्ली में पीएम से मुलाकात
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits FB)

भोपाल, 25 दिसंबर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात होने वाली है. चौहान की इस मुलाकात को राज्य में संचालित योजनाओं और आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को प्रात: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगे.

मुख्यमंत्री चौहान इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराएंगेा. इस मुलाकात में मुख्यमंत्री अगले माह जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस एवं सम्मेलन, जी-20 समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ग्लोबल इंवेस्टर समिट की तैयारियों की जानकारी प्रधानमंत्री को देंगे एवं प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन लेंगे. यह भी पढ़ें : Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने गिनाई 2022 की उपलब्धियां, कहा भारत बना दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश में चल रहे जनकल्याण के कार्यक्रमों, योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी प्रधानमंत्री को देंगे.