MP By-Elections 2020: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कमलनाथ पर पलटवार, कहा- हां मैं कुत्ता हूं, जनता मेरी मालिक है
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credits: ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. ऐसे में सभी पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) पर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि कमल नाथ यहां आते हैं, और कहा कि मैं कुत्ता हूं. हां, कमल नाथ जी सुन लीजिए. मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है. सिंधिया ने कहा, हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, क्यों कि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है. हां, कमल नाथ जी मैं कुत्ता हूं, कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक के साथ भ्रष्टाचार करेगा और उसे उंगली दिखाएगा, तो कुत्ता काटेगा.

दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने बिना नाम लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुत्ता कहा था. इन्होंने कहा कि जिस तरह से एक पिल्ला की रक्षा के लिए कुत्ता आगे आ जाता है, उसी तरह से यहां के विधायक को कार्रवाई से बचाने के लिए कुत्ता आ गया था. इस मंच पर कमलनाथ भी उपस्थित थे. MP By-Elections 2020: स्टार प्रचारक का दर्जा छिनने पर कमलनाथ ने कही ये बात. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो:

कांग्रेस के इस वार पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हां, कमल नाथ जी सुन लीजिए. मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है. कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक के साथ भ्रष्टाचार करेगा और उसे उंगली दिखाएगा, तो कुत्ता काटेगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "15 महीनों तक कमलनाथ जी को जनता की याद नहीं आई, वल्लभ भवन में बैठकर वह अपनी जेब भरते रहे. आज जब उनकी सरकार सड़क पर आ गई है तो जनता के पास जा रहे हैं वोट मांगने."

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "हमारी सरकार ने मात्र 5 महीनों में ही विकास का एक ट्रेलर तो आप सभी के सामने प्रस्तुत कर ही दिया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी को उन्नति और प्रगति की पिक्चर भी बहुत जल्दी दिखाई देगी."