MP: छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा, तीन लोगों के दबने की आशंका, रेस्क्यू जारी
छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुएं की दीवार धंस गई, जिसमें मां-बेटे समेत तीन लोग मलबे के नीचे दब गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के लोग एक पुराने कुएं की खुदाई और निर्माण का काम कर रहे थे. अचानक से कुएं की दीवार धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे लोग मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चलाया जा रहा है, जिसमें मलबे को हटाकर दबे हुए लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

मौके पर जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसपी अजय पांडेय भी पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी तैनात की है, ताकि घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी जा सके.

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कुएं की दीवार कमजोर थी और खुदाई के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया.