मध्यप्रदेश के रायसेन में बड़ा हादसा, रीछन नदी में गिरी बस- 6 लोगों की मौत 19 घायल
खबरों के मुताबिक ओम साई राम ट्रैवल्स की बस जो इंदौर से छतरपुर की तरफ जा रही थी. नदी के उपर पहुंची तो उसका बैलेंस बिगड़ गया, जिसके बाद बस सीधे नदी में जाकर गिरी. नदी में तेज बाहव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल पुलिस की टीम गोतागोरों की मदद से तलाशी अभियान चला रही है. आशंका जताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) में तेज रफ्तार बस (Bus) नदी ( River) में गिर गई. इस हादसे में तकरीबन 19 लोग जख्मी हो गए. जबकि 6 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल ( Local Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसा उस वक्त हुआ जब बस सवारीयों को लेकर निकली थी. इसी दौरान बस की गति तेज होने के कारण नियंत्रण बिगड़ गया. जिसके कारण बस सीधे नदी में जा गिरी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से लोगों को निकाला गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बस में 30 से 35 यात्री सवार थे.
खबरों के मुताबिक ओम साई राम ट्रैवल्स की बस जो इंदौर से छतरपुर की तरफ जा रही थी. नदी के उपर पहुंची तो उसका बैलेंस बिगड़ गया, जिसके बाद बस सीधे नदी में जाकर गिरी. नदी में तेज बाहव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल पुलिस की टीम गोतागोरों की मदद से तलाशी अभियान चला रही है. आशंका जताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
गौरतलब हो कि पिछले महीने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले में शुक्रवार की सुबह निजी यात्री बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई है और 37 यात्री घायल हो गए थे. बस के पलटते ही कई यात्री नीचे दब गए थे और चीख पुकार मच गई थी.