दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh ) जिले के पथरिया तहसील के ग्राम चिरौला तालाब में नहाने गए 4 बच्चे के डूब जाने की खबर है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ तालब के किनारे इकठ्ठा हो गई है. वहीं पुलिस कुछ गोताखोर की मदद से बच्चों की तलाश कर रहे हैं. खबरों की माने तो अभी तक एक बच्चे की लाश बरामद हुई है. राजू, संदीप, सचिन, कृष नामक बच्चे एक साथ तालाब में नहाने गए थे, खबरों के मुताबिक सभी के उम्र 16 साला से कम है.
तालाब उस जगह पर बना है जहां मुरम के लिए खोदी गई खदान थी, जिसमें पानी भरा हुआ है. इसकी गहराई भी अधिक बताई जा रहा है. फिलहाल बचाव के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. बता दें कि इससे पहले एक और दर्दनाक हादसा बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर परमान नदी में नहाने के दौरान दो बहनों सहित तीन बच्चों की सोमवार को डूबने से मौत हो गई थी. मृतकों में दो बालिकाएं और एक बालक शामिल थी.
उत्तर प्रदेश में तीन बच्चे डूबे
चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत रेड़ी भुसौली गांव में यमुना नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. छह बच्चे सोमवार को अपने परिवार वालों को बिना बताए यमुना नदी में नहाने चले गए थे. इस दौरान नदी में डूबने से तीन बच्चों अनीता (सात), जीतू (10) और सोनी उर्फ बन्ने (13) की मौत हो गयी.