PM Modi Speech Live: आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 तो NDA 400 सीटें करेंगी पार, राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव के संबोधन में पीएम मोदी का दावा
प्रधानमंत्री संसद भवन में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं. अपने जवाब में प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. वहीं प्रधानमंत्री ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें मिलेगी. वहीं एनडीए को चार सौ सीटें पार करेगी
PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं. अपने जवाब में प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. वहीं प्रधानमंत्री ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें मिलेगी. वहीं एनडीए को चार सौ सीटें पार करेगी. यह हम नहीं बल्कि के मल्लिकार्जुन खड़गे भी कह रहे है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में अपने संबोधन में कांग्रेस पर परिवार को लेकर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस परिवार की राजनीति करती है प्रधानमंत्री ने हम उस परिवारवाद की चर्चा करते जो पार्टी परिवार चलाती है. जो पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है. जिस पार्टी के सारे निर्णय परिवार के लोग की करते हैं. वे परिवारवाद है. यह भी पढ़े: Motion of Thanks: राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर संसद में बरसे पीएम मोदी, गिनाई सरकार की उपलब्धियां, यहां देखें प्रधानमंत्री का संबोधन Live
Video:
महंगाई को लेकर कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी:
महंगाई को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बरसे, पीएम मोदी ने कहा कि "इतिहास गवाह है जब भी कांग्रेस आती है महंगाई आती है. कभी कहा गया था कि 'हर चीज़ की कीमत बढ़ जाने की वजह से मुसीबत फैली है, आम जनता उनमें फंसी है.' यह नेहरू जी ने लाल किले से कहा था. 10 साल बाद भी महंगाई के यही गीत कहे गए थे. देश का पीएम रहते उन्हें 12 साल हो गए थे लेकिन हर बार महंगाई काबू में नहीं आ रही है, महंगाई के कारण आपको मुसीबत हो रही है इसी के गीत गाते रहे थे.