Mother's Day 2020: मदर्स डे पर MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की महिलाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात
एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लकर राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने देश भर की मांओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस दिवस को राज्य की तमाम मांओं के लिए खास बनाया. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य की महिलाओं से बात की.
Happy Mother's Day 2020: भारत समेत दुनिया के अधिकांश देशों में आज (10 मई 2020) मदर्स डे यानी मातृ दिवस (Mother's Day) मनाया जा रहा है. दरअसल, दुनिया भर की मांओं के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. हर साल मई महीने के दूसरे रविवार के दिए मांओं (Mother's) के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन अपनी मां के लिए लोग सरप्राइज (Mother's Day Surprise) प्लान करते हैं, खूबसूरत तोहफे (Mother's Day Gifts) भेंट करते हैं, ताकि उन्हें स्पेशल होने का एहसास दिलाया जा सके. इस साल दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच मातृ दिवस (Happy Mother's Day) का यह पर्व मनाया जा रहा है.
एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से लकर राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने देश भर की मांओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी इस दिवस को राज्य की तमाम मांओं के लिए खास बनाया. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य की महिलाओं से बात की. यह भी पढ़ें: Happy Mother’s Day 2020 Google Doodle: मदर्स डे की शुभकामनाएं, गूगल डूडल की मदद से चंद मिनटों में तैयार करें अपनी मां के लिए खास कार्ड और दें उन्हें सरप्राइज
देखें ट्वीट-
गौरतलब है कि अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस की बदौलत मदर्स डे की शुरुआत साल 1912 में अमेरिका से हुई थी. कहा जाता है कि एना जार्विस अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं और अपनी मां की मौत के बाद उन्होंने प्यार जताने के लिए इस दिन की शुरुआत की, जिसके बाद से दुनिया के कई देशों में इस दिवस को मनाया जाने लगा. इसके बाद 9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास करते हुए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाए जाने की औपचारिक घोषणा की, जिसके बाद से हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा.