नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आम जनता को महंगाई की एक और मार झेलनी होगी. अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी अपने दूध के दामों में इजाफा करने की घोषणा की है. मदर डेयरी रविवार (11 जुलाई) से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य शहरों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगी. Amul Milk Price Hiked: अमूल ने दूध की कीमतों को दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया
अधिकारिक बयान के मुताबिक, मदर डेयरी ने 11 जुलाई 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें सभी तरह के दूध के लिए लागू होंगी. दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2019 में बदलाव किया गया था.
इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी, गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने लागत में वृद्धि के चलते एक जुलाई से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है.
Mother Dairy to hike milk prices in Delhi-NCR, other cities by Rs 2 per litre from Sunday: Statement
— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2021
Mother Dairy raises its liquid milk prices by Rs 2/litre in Delhi NCR with effect from July 11, 2021. The new prices will be applicable for all milk variants. The milk prices were last revised about 1.5 years ago in December 2019. pic.twitter.com/YzzbMVhYwv
— ANI (@ANI) July 10, 2021
जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है. यह वृद्धि औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है. सहकारी कंपनी का कहना है कि वह उपभोक्ता से प्राप्त होने वाले हर एक रुपये में से 80 पैसे दुग्ध उत्पदकों तक पहुंचाती है. इस वृद्धि से दुग्ध उत्पादों को लाभदायक मूल्य चुकाने में मदद मिलेगी और वे दूध का उत्पादन बढ़ाने को प्रोत्साहित होंगे. पिछले 1.5 वर्षों में, अमूल ने अपनी ताजा दूध श्रेणी में कोई मूल्य संशोधन नहीं किया है.