आम आदमी को एक और झटका! Amul के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाया दूध का दाम, यहां जानिए नई कीमत
मदर डेयरी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आम जनता को महंगाई की एक और मार झेलनी होगी. अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी अपने दूध के दामों में इजाफा करने की घोषणा की है. मदर डेयरी रविवार (11 जुलाई) से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य शहरों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगी. Amul Milk Price Hiked: अमूल ने दूध की कीमतों को दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया

अधिकारिक बयान के मुताबिक, मदर डेयरी ने 11 जुलाई 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें सभी तरह के दूध के लिए लागू होंगी. दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2019 में बदलाव किया गया था.

इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी, गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने लागत में वृद्धि के चलते एक जुलाई से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है.

जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है. यह वृद्धि औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है. सहकारी कंपनी का कहना है कि वह उपभोक्ता से प्राप्त होने वाले हर एक रुपये में से 80 पैसे दुग्ध उत्पदकों तक पहुंचाती है. इस वृद्धि से दुग्ध उत्पादों को लाभदायक मूल्य चुकाने में मदद मिलेगी और वे दूध का उत्पादन बढ़ाने को प्रोत्साहित होंगे. पिछले 1.5 वर्षों में, अमूल ने अपनी ताजा दूध श्रेणी में कोई मूल्य संशोधन नहीं किया है.