Fraud In Pune: पैसे डबल करने का लालच देकर 33 लाख रुपये का मां बेटे ने किया फर्जीवाड़ा, पुणे पुलिस ने किया मामला दर्ज

कंपनी में लगाकर पैसे डबल करने का लालच देकर 31 लाख 75 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा करने की घटना पुणे में सामने आई है.

Credit -File photo

Fraud In Pune: कंपनी में लगाकर पैसे डबल करने का लालच देकर 31 लाख 75 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा करने की घटना पुणे में सामने आई है. शहर के कल्याणीनगर में हुए इस मामले में पुलिस ने मां और बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

कंपनी में लगाकर पैसे डबल करने का लालच देकर 31 लाख 75 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा करने की घटना पुणे में सामने आई है. शहर के कल्याणीनगर में हुए इस मामले में पुलिस ने मां और बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने लोणीकंद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिर्यादी की शिकायत के अनुसार आरोपी प्रीतेश बाफना ने सबसे पहले फिर्यादी का भरोसा जीता. ये भी पढ़े :Fraud Alert: सावधान! ये इलेक्ट्रिसिटी बिल स्कैम कर देगा आपका अकाउंट खाली, बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें

इसके बाद कहा की हमारी कंपनी में पैसे लगाने के बाद आपको पैसे डबल करके मिलेंगे. फिर्यादी ने प्रीतेश पर भरोसा कर अमित इंटरप्राइजेज नाम के बैंक अकाउंट में साथ ही आरोपी की मां मंगला बाफना के अकाउंट में 30 लाख 75 हजार रुपये ट्रान्सफर किए.

तो वही एक लाख रुपये आरोपी को कैश भी दिए. आरोपी ने पैसे डबल तो करके नहीं दिए इसके साथ ही दिया गया पैसा भी नहीं लौटाया. जिसके बाद पीड़ित पुलिस स्टेशन पहुंचा. इस मामले में पुलिस ने प्रीतेश बाफना, मंगला बाफना के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Share Now

\