Fire Breakout in Kolkata: गणेश चंद्र एवेन्यू में आग की चपेट में आई इमारत से निकाले गए अधिकांश लोग, तलाशी अभियान जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता, 17 अक्टूबर: कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू (Ganesh Chandra Avenue) में शुक्रवार रात एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई. यह जानकारी अग्निशमन विभाग (Fire Department) के सूत्रों से मिली. घटनास्थल पर पहुंचे पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि इमारत से अधिकांश निवासियों को निकाला गया और अग्निशमन दल के अधिकारी इमारत में गहन तलाशी अभियान चला रहे थे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई अपार्टमेंट के किसी फ्लैट में फंसा तो नहीं रह गया.

बोस ने कहा, "हम गहन बचाव अभियान चला रहे हैं. हम अभी भी इमारत के अंदर फंसे कुल लोगों की संख्या नहीं बता सकते हैं. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोई अभी भी इमारत की ऊपरी मंजिलों में फंसा है या नहीं." पुलिस सूत्रों ने कहा कि हादसे में अब तक करीब दो लोगों के मारे जाने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: Fire Breakout in Kolkata: कोलकाता की पांच मंजिला इमारत में लगी आग, 12 वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक बुजुर्ग महिला वाशरूम के अंदर फंसी रह गई, जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि एक युवा आग फैलने के कारण डर से इमारत की छत से कूद गया. इमारत के अंदर फंसे निवासियों को बचाने के लिए करीब 10 फायर टेंडर और एक हाइड्रोलिक सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोग अभी भी इमारत के अंदर फंसे हुए हैं, जिनके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.