Budget 2020: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने भगवान की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि 'ये बजट देश के लिए और देशवासियों के लिए बेहतर हो ये हमारा प्रयास है. अनुराग ठाकुर ने कहा की मोदी सरकार सबका साथ सबके विकास के नारे में विश्वास करती है.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शनिवार 1 फरवरी को मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश करेंगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. सुस्त अर्थव्यवस्था के बीच पेश होने वाले इस बजट से देश को बहुत उम्मीदें हैं. बजट को लेकर मिडिल क्लास से लेकर व्यापारियों सभी टकटकी लगाकर बैठे हैं. मोदी सरकार अपने पिटारे से क्या सौगात देती है पूरे देश की नजरें इस पर हैं. देश की मिडिल क्लास मोदी सरकार से इस बात की उम्मीद लगा रही है कि महंगाई की मार झेलने के बाद अब उनके राहत पाने की अब उनकी बारी है.
बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भगवान की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि 'ये बजट देश के लिए और देशवासियों के लिए बेहतर हो ये हमारा प्रयास है.' वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि बजट के लिए देशवासियों के सुझाव भी आए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा की मोदी सरकार सबका साथ सबके विकास के नारे में विश्वास करती है.
यह भी पढ़ें- Budget 2020: कारोबारियों को बजट से बड़ी उम्मीदें, इन बातों पर रहेगा जोर.
बजट के लिए मिले हैं देशवासियों के सुझाव-
बता दें कि संसद का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है. शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण में साल 2020-21 के दौरान जीडीपी ग्रोथ 6 से 6.5 रहने का अनुमान जताया गया है. इकोनॉमिक सर्वे में आगामी वित्तीय वर्ष में हालात चुनौतीपूर्ण बने रहने की संभावना जताई है.
बजट सत्र 2020 का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा. बजट सत्र का दूसरा चरण 2 मार्च को शुरू होगा. बजट सत्र 3 अप्रैल को खत्म हो जाएगा. वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई से वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि जनवरी में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी कलेक्शन 1.10 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है.