Russia-Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध के बीच मारे गए भारतीय छात्र का शव रविवार को पहुंचेगा भारत
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का पार्थिव शरीर रविवार को यूक्रेन से बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेगा. कर्नाटक के हावेरी जिले का एक छात्र नवीन, जो यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा था
Russia-Ukraine War: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने शुक्रवार को कहा कि नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (Naveen Shekharappa Gyanagoudar) का पार्थिव शरीर रविवार को यूक्रेन से बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेगा. कर्नाटक के हावेरी जिले का एक छात्र नवीन, जो यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा था, 1 मार्च को युद्धग्रस्त खार्किव शहर में रूसी गोलाबारी के दौरान मारा गया था.
बोम्मई ने कहा कि छात्र का पार्थिव शरीर तड़के तीन बजे पहुंचेगा। राज्य सरकार ने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. नवीन के पिता शेखरप्पा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांत्वना दी थी। शेखरप्पा ने प्रधानमंत्री से यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने का अनुरोध किया था, क्योंकि वे देश की संपत्ति हैं. यह भी पढ़े: नवीन का शव जितनी जगह घेरेगा, उतने में 10-12 लोगों का लाया जा सकता है: भाजपा विधायक
उन्होंने भारत में महंगी चिकित्सा शिक्षा और मेधावी छात्रों की देश के भीतर चिकित्सा सीटों को सुरक्षित करने में असमर्थता के बारे में भी चिंता जताई थी. इस बीच, विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) ने देश में ट्यूशन माफिया को प्रोत्साहित किए जाने का आरोप लगाते हुए नीट प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की मांग की है.