COVID-19 Vaccine: भारत में 92 दिन में टीके की 12 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गईं- स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल : भारत में महज 92 दिन में टीके की 12 करोड़ खुराकें लाभार्थियों को लगाई गई हैं और वह इस लक्ष्य को सबसे तेजी से प्राप्त करने वाला देश बन गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने रविवार को यह कहा. भारत के बाद अमेरिका है जिसे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में 97 दिन लगे और चीन को 108 दिन का वक्त लगा. मंत्रालय ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) के तहत कोविड-19 टीके की कुल 12 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गई हैं.

उसने बताया कि सुबह सात बजे तक की तात्कालिक रिपोर्ट के मुताबिक 18,15,325 सत्रों में टीके की कुल 12,26,22,590 खुराकें लगाई गईं. लाभार्थियों में स्वास्थ्य क्षेत्र के 91,28,146 कर्मी शामिल हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई और 57,08,223 वे स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं जिन्हें दूसरी खुराक दी गई. अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,12,33,415 को पहली खुराक दी गई और 55,10,238 को दूसरी खुराक दी गई. इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 4,55,94,522 लोगों को पहली खुराक तथा 38,91,294 को दूसरी खुराक दी गई. 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 4,04,74,993 लोगों को पहली खुराक और 10,81,759 को दूसरी खुराक दी गई. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: ग्वालियर के एक होटल में कोरोना मरीज के साथ वार्ड बॉय ने की रेप की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंत्रालय ने बताया कि देश में टीके की कुल खुराकों में से 59.5 फीसदी खुराकें आठ राज्यों में लगाई गईं. गुजरात (1,03,37,448), महाराष्ट्र (1,21,39,453), राजस्थान (1,06,98,771) और उत्तर प्रदेश में (1,07,12,739) एक-एक करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई. गुजरात में 16 अप्रैल तक एक करोड़ खुराकें लगाई गईं जबकि तीन अन्य राज्यों में 14 अप्रैल तक एक करोड़ खुराकें लगाई गईं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘ टीकाकरण में 12 करोड़ खुराकें लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने में भारत को 92 दिन लगे, इतनी जल्दी इस लक्ष्य को पाने वाला भारत पहला देश है. इतने लोगों को टीका लगाने में अमेरिका को 97 दिन और चीन को 108 दिन का वक्त लगा.’’ मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे के दौरान टीके की 26 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं.