मुम्बई, ठाणे में 100 मिमी से अधिक बारिश

मुम्बई, छह जुलाई मुम्बई के उपनगरी इलाकों और निकटवर्ती ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सामेवार को उन इलाकों और कोंकण के अन्य इलाकों में और भारी बारश होने का पूर्वानुमान भी जताया है.

तेज बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

मुम्बई, छह जुलाई मुम्बई के उपनगरी इलाकों और निकटवर्ती ठाणे (Thane) जिले में पिछले 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सामेवार को उन इलाकों और कोंकण के अन्य इलाकों में और भारी बारश होने का पूर्वानुमान भी जताया है. ठाणे-बेलापुर औद्योगिक संघ क्षेत्र में स्थित वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 213.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) (आईएमडी) की मुम्बई शाखा के उप महानिदेशक के. एस. होसालिकर (K.S.Hosalikar) ने ट्वीट किया, मुम्बई और उसके आस-पास भारी बारिश हुई. वहीं ठाणे /पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में छह जुलाई सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में बेहद भारी (115.6 मिमी से अधिक) बारिश हुई. मुम्बई, कोंकण में अगले चौबीस घंटे में भी भारी बारिश होने की संभावना है. यह भी पढ़े: Monsoon Updates 2020: मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, दोपहर में होगी हाई टाइड

मुंबई के पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज़ मौसम केन्द्र ने सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 116.1 मिमी बारिश दर्ज की. जबकि दक्षिण मुम्बई के कोलाबा मौसम केन्द्र में इस दौरान 12.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मथेरान केन्द्र में पिछले 24 घंटे में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं पालघर की दहानु वेधशाला में 60.3 मिमी बारिश दर्ज की गई.इनके अलावा नासिक मौसम केन्द्र ने 13.4 मिमी, रत्नागिरि वेधशाला में 5.4 मिमी, हारने वेधशाला में 5.9 मिमी, उस्मानाबाद जिले के मराठावाड़ क्षेत्र में इस दौरान 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह भी पढ़े: मुंबई में भारी बारिश: जल जमाव के डर से कोलाबा के निचले इलाकों में रहने वाले मछुआरों ने मदद के लिए स्थानीय प्रशासन से लगाईं गुहार

होसालिकर ने कहा कि उपग्रह तस्वीरों में गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों पर घने बादल दिख रहे हैं और उन इलाकों में भारी बारिश को लेकर आगाह किया. मुम्बई और कोंकण के अन्य इलाकों में भी शुक्रवार से ही भारी बारिश हो रही है. उपनगरीय मुम्बई में रविवार को भारी बारिश के बाद पवई झील भी उफना गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\