Coronavirus Updates in Telangana: तेलंगाना में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी

तेलंगाना में शनिवार को कोरोना के आंकड़े थोड़े राहत भरे रहे। यहां इस महामारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या ज्यादा रही, जबकि नए मामले इससे कम रहे।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

हैदराबाद, 5 दिसंबर : तेलंगाना में शनिवार को कोरोना के आंकड़े थोड़े राहत भरे रहे. यहां इस महामारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या ज्यादा रही, जबकि नए मामले इससे कम रहे. बीते 24 घंटों में 921 लोग इस महामारी से रिकवर हुए तो 596 नए मामले सामने आए. वहीं राज्य में इस नए आंकड़े के साथ ही रिकवर हुए लोगों की संख्या 2.62 लाख तक पहुंच गई. हैदराबाद में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 102 संक्रमण के मामले सामने आए. उसके बाद मेडचल मल्कजगिरी (47), रंगारेड्डी (46), करीमनगर (36) और भद्राद्री कोठागुडेम में (26) मामले सामने आए.

यह भी पढ़ें : Telangana: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने झोंकी अपनी पूरी ताकत, क्या तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 है टारगेट?

अन्य स्थानों में, नलगोंडा (24), वारंगल अर्बन (19), जगितयाल (18), खम्मम और मुलुगु (17 प्रत्येक), नागारकुर्नूल (16), सूर्यपेट (15), संगारेड्डी और सिद्दीपेट (12 प्रत्येक) मामले सामने आए. कुल 2.72 लाख मामलों में, सक्रिय मामले वर्तमान में 8,498 हैं.

पिछले 24 घंटों में, राज्य में वायरस के कारण तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे यहां इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,470 हो गया.

तेलंगाना की कोविड-19 की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत से कम 0.53 प्रतिशत है. वर्तमान में, राज्य की कोविड रिकवरी दर 96.34 प्रतिशत है.

Share Now

\