Monsoon Updates 2020: मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, दोपहर में होगी हाई टाइड
आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना महामारी के बीच मानसूनी बारिश से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जी हां बीते 24 घंटें में मुंबई और आसपास के इलाकों ठाणे/पश्चिम उपनगर में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश (115.6 मिमी) हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में कोंकण में भारी बारिश की संभावना है.
मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना महामारी के बीच मानसूनी बारिश से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जी हां बीते 24 घंटें में मुंबई और आसपास के इलाकों ठाणे/पश्चिम उपनगर में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश (115.6 मिमी) हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में कोंकण में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा सौराष्ट्र/कच्छ, अरब सागर के लिए भी अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. मुंबई वासियों को दोपहर में हाई टाइड और दिनभर तेज हवाओं का भी सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. आर्थिक राजधानी में रविवार को भारी बारिश और जलभराव के बीच समंदर में हाई टाइड की लहरें उठीं. मुंबई और इसके उपनगरों के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश होती रही और इसके साथ ही 4.65 मीटर की ऊंची लहरें उठीं. मुंबई के लोकप्रिय स्पॉट मरीन ड्राइव पर हाई टाइड का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई न्यूज द्वारा साझा किया गया था, जिसमें समुंद्र की और से आने वाली ऊंची-ऊंची लहरों को देखा जा सकता है.
हाई टाइड से पहले बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक अलर्ट जारी कर लोगों को समुद्र के किनारे से दूर रहने के लिए कहा था. इस बीच, लगातार तीसरे दिन रविवार को मुंबई, ठाणे और कोंकण महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भारी बारिश जारी रही और महानगर के कुछ निचले इलाकों में जल-जमाव हो गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा मुंबई के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार हो रहे बारिश के कारण, मध्य मुंबई में हिंदमाता और पूर्वी उपनगरों के चेंबूर सहित शहर के कुछ निचले इलाकों में गंभीर जलभराव हो गया है.