राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद के दोनों सदनों को करेंगे संबोधित, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू सांसदों से करेंगे मुलाकात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद संसद के सेंट्रल हॉल में सभी सांसदों को संबोधन करने वाले है. 17 वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली और लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज संसद (Parliament) के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद संसद के सेंट्रल हॉल में सभी सांसदों को संबोधन करने वाले है. 17 वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली और लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ.
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी. राज्यसभा के सत्र की शुरुआत से पहले उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू सांसदों से मिलेंगे. संसद का मानसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा. इससे पहले मोदी सरकार 2019- 20 के लिए 5 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेगी. आम बजट से पहले 4 जुलाई को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़े- कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक रद्द, ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर होनेवाली थी चर्चा
गौरतलब हो कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 19 जून को संसद में सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और 20 जून को दोनों सदनों के सदस्यों को सरकार के साथ बातचीत करने और विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया था.
कांग्रेस के अलावा, कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. इनमें द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं.